Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMysterious Death of 24-Year-Old Woman Found in Tarapur Fields Police Investigation Underway

युवती की मिली लाश, हत्या की आशंका

Varanasi News - चोलापुर के तारापुर-उदयपुर में एक 24 वर्षीय युवती का शव खेत किनारे मिला। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। युवती के शरीर पर कोई चोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
युवती की मिली लाश, हत्या की आशंका

चोलापुर। तारापुर-उदयपुर में शुक्रवार सुबह एक 24 वर्षीय युवती शव खेत किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला। युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। तारापुर के प्यारे पहलवान का खेत फकीरपुर मार्ग के किनारे है। सुबह पास से गुजर रहे लोगों ने मेड़ के समीप युवती का शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक युवती के बदन किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। वह हल्का गुलाबी सूट, सफेद लेगीज, सफेद दुपट्टा, पीले रंग का कंगन पहनी थी। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव वहां लाकर फेंका गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव मर्चरी में रखवाया गया है। मार्ग के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें