दंपति में मारपीट, फंदे से लटकता मिला पत्नी का शव
Varanasi News - वाराणसी के एलजी गेस्ट हाउस में एक दंपति के बीच मारपीट के बाद युवती की लाश फंदे से लटकती मिली। दंपति, हिमांशु और खुशबू, प्रेम संबंध में थे और परिवार की अनुमति के बिना साथ रह रहे थे। युवती के परिजनों ने...
वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह-चांदपुर मार्ग स्थित एलजी गेस्ट हाउस में गुरुवार रात रुके दंपति में जमकर मारपीट हो गई। लहुलूहान हाल में युवक गेस्ट हाउस से अर्द्धनग्न अवस्था में भागा, इधर पीछे से युवती भी निकल गई। सुबह युवती की लाश उसी गेस्ट हाउस के सामने बांस में बंधे फंदे के सहारे लटकती मिली। मंडुवाडीह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के परिजनों ने युवक पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है।
लहरतारा निवासी 26 वर्षीय हिमांशु कृष्णा और चंदौली के मुगलसराय के महमूदपुर गिधौली (वार्ड संख्या 3) निवासी 22 वर्षीय खुशबू सोनकर में प्रेम संबंध था। दोनों दूर के रिश्ते में बुआ-भतीजा लगते थे। परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए घर से दूर इधर-उधर रहते थे। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। हिमांशु निजी विद्यालय में पहले पढ़ता था। इधर बीच नौकरी छोड़ दी थी।
गुरुवार शाम हिमांशु और खुशबू गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां खुशबू के पते पर दोनों को कमरा दिया गया। गुरुवार देर रात हिमांशु जोर-जोर से बचाने की गुहार लगाने लगा। गेस्ट हाउस का कर्मचारी रितेश भागकर पहुंचा। किसी तरह कमरा खुलवाया। देखा कि हिमांशु के गले से किसी धारदार हथियार के वार से खून बह रहा है। उसके निजी अंग के पास से भी खून निकल रहा था। उसने कमर के नीचे कुछ भी नहीं पहना था।
कमरा खुलते ही वह तेजी से कमरे से कपड़ा लेकर भागा। इधर, गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने युवती से पूछताछ की। साथ ही विवाद न कर कहीं और जाने के लिए कहा। युवती भी बिना अपना सामान लिये, गेस्ट हाउस से निकल गई। करीब घंटे भर बाद ऑटो से हिमांशु अपने मां-पिता को लेकर पहुंचा। यहां खुशबू नहीं मिली तो उसे ढूंढ़ने निकल गया।
इस बीच अलसुबह एक ऑटो चालक ने गेस्ट हाउस के सामने बांस में बंधे मफलर के फंदे से युवती का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मंडुवाडीह, थाने की फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव की शिनाख्त कर परिजनों को बुलाया गया। सूचना पर युवक और उसके परिजन भी पहुंचे। युवती के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।