वाराणसी : जवाबी फायरिंग में रईस बनारसी और राकेश अग्रहरी मारे गए

शहर के बीचोबीच दशाश्वमेध क्षेत्र के पातालेश्वर गली में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में 50 हजार के इनामी रईस बनारसी और हिस्ट्रीशीटर राकेश अग्रहरी की मौत हो गई। पुलिस रईस बनारसी की पहचान नहीं कर सकी।...

वाराणसी हिन्दुस्तान टीम Sat, 15 Sep 2018 12:09 PM
share Share
Follow Us on

शहर के बीचोबीच दशाश्वमेध क्षेत्र के पातालेश्वर गली में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में 50 हजार के इनामी रईस बनारसी और हिस्ट्रीशीटर राकेश अग्रहरी की मौत हो गई। पुलिस रईस बनारसी की पहचान नहीं कर सकी। क्राइम ब्रांच की टीम ने बाद में फोटो से उसकी पहचान की। 

पुलिस के अनुसार शाम करीब 5: 25 पर पातालेश्वर गली निवासी राकेश अपने घर के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान चेहरा ढंके दो बदमाश पैदल पहुंचे और उसे तीन गोली मार दी। गोलियां राकेश के सीने में दाहिनी तरफ और पेट में लगीं। 

चर्चाओं की मानें तो राकेश अग्रहरी ने भी क्रास फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से गली में अफरातफरी मच गई। इस बीच दोनों बदमाश भाग निकले। आनन-फानन में राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस अभी जांच ही कर रही थी कि नई सड़क स्थित एक धार्मिक स्थल के पास भी किसी के खून से लथपथ मिलने की सूचना मिली। पुलिस उसे लेकर कबीरचौरा अस्पताल पहुंची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन तब तक पता नहीं था कि मरने वाला 50 हजार का इनामी रईस बनारसी है। 

पुलिस ने आशंका जतायी कि पातालेश्वर गली में राकेश को गोली मारने वाला रईस एवं उसका साथी था। क्रास फायरिंग में रईस को गोली लगी और वह वहां से अपने साथी के साथ भागकर नई सड़क स्थित एक धार्मिक स्थल तक पहुंचकर गिर गया। मौके पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद और एसटीएफ के अधिकारी पहुंचे। बाद में एसपी क्राइम ने तस्दीक की कि राकेश अग्रहरी के अलावा मरने वाला रईस बनारसी है। 

तस्दीक करने में लग गए दो घंटे 
मारे गए 50 हजार के इनामी रईस की शिनाख्त में पुलिस को दो घंटे लग गए। कोई अधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं था की धार्मिक स्थल के पास गोली लगने से घायल मिला युवक रईस बनारसी है। एसपी सिटी से जब यह पूछा गया कि यह गैंगवार है। उन्होंने माना कि दोनों अपराधी थे और दोनों के बीच चली गोली गैंगवार का हिस्सा है। 

राकेश से जमीन का था विवाद!
कुछ महीने पहले जेल से छूटा राकेश अग्रहरी जमीन और मकान बेचने का कार्य करने लगा था। इसे लेकर ही उसकी रईस बनारसी से दुश्मनी हो गई। सूत्रों के अनुसार राकेश और रईस की मुलाकात मुम्बई में हुई थी। मुम्बई में राकेश पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। हालांकि सीओ दशाश्वमेध अभिनव यादव का कहना था कि जांच के बाद स्पष्ट होगा कि वारदात किन कारणों से हुई। 

कहां गया साथी
रईस बनारसी के साथ कौन बदमाश था और वह कहां गया इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। यह भी चर्चा रही कि गोली लगने के बाद साथी बदमाश रईस को नईसड़क स्थित धार्मिक स्थल पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में सक्रिय हो गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें