डीएलडब्ल्यू कर्मचारी की देर रात हत्या
Varanasi News - हौसलाबुलंद बदमाशों ने मंगलवार की देर रात 35 वर्षीय डीरेका कर्मचारी टीके मुकेश को गोलियों से भून दिया। वह इलेक्ट्रिक विभाग में फीटर पद पर तैनात थे। घटना रेलवे परिसर स्थित जलालीपट्टी आवास के बाहर हुई।...
हौसलाबुलंद बदमाशों ने मंगलवार की देर रात 35 वर्षीय डीरेका कर्मचारी टीके मुकेश को गोलियों से भून दिया। वह इलेक्ट्रिक विभाग में फीटर पद पर तैनात थे। घटना रेलवे परिसर स्थित जलालीपट्टी आवास के बाहर हुई। हत्या के बाद बदमाश कंदवा गेट से फरार हो गए। मुकेश को सात गोलियां लगी हैं। सूचना पर मौके पर आईजी रेंज दीपक रतन, एसएसपी आरके भारद्वाज, एसपी सिटी दिनेश सिंह क्राइम ब्रांच की टीम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी का कहना है कि ठेकेदारी समेत कई बिंदु जांच के दायरे में है। जांच चल रही है।
जमालपुर मुंगेर (बिहार) के मूल निवासी टीके मुकेश की वर्ष 2008 में डीरेका के इलेक्ट्रिक (मेंटनेंस) विभाग के फीटर पद पर तैनाती हुई थी। वे जलालीपट्टी स्थित रेलवे ब्लाक डी के फ्लैट नंबर 679 (जे) रहते थे। सुबह आठ बजे वह अपनी कार से ड्यूटी पर गए थे। रात 10.10 बजे अपने फ्लैट के पास कार रोकी। दरवाजा अभी ठीक से खोल नहीं पाए थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पत्नी बाहर निकली। पति को खून से लतपथ देख चिल्ल्लाई। आसपास के लोग ने आनन-फानन में उन्हें डीरेका अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनको छह गोली मारी गई थी। इसमें सीने में चार, दो सिर और एक हाथ में लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त आरपीएफ जितेन्द्र सिन्हा, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी एवं डीरेका के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।