जहर से हुई थी मौत, हत्या का आरोप
मिर्जामुराद के मोंगलावीर गांव में 35 वर्षीय विनोद पटेल की लाश एक तालाब में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत जहर से होने की पुष्टि हुई। उसके भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। विनोद...
मिर्जामुराद (वाराणसी), संवाद। मोंगलावीर गांव में ससुराल आये अमीनी (मिर्जामुराद) गांव निवासी 35 वर्षीय विनोद पटेल की लाश रविवार को चक्रपानपुर गांव की सीमा पर एक ताल में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से उसकी मौत की पुष्टि हुई है। उसके भाई रमेश पटेल ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी है। विनोद पटेल के साले रवींद्र पटेल की शादी थी। शनिवार को उसकी चौथी में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी अनीता और दो बच्चों के साथ ससुराल आया था। शनिवार रात चौथी में पार्टी के बाद रात में ही घर के लिए निकल गया। रविवार सुबह पत्नी अनीता बच्चों के साथ घर पहुंची थी। पति के नहीं मिलने पर खोजबीन शुरू हुई तो उसकी लाश ससुराल के गांव के पास ही मिली। सोमवार को भाई रमेश पटेल और दर्जन भर लोग मिर्जामुराद थाने पहुंचे। विनोद के ससुराल के लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। थाना प्रभारी मिर्जामुराद सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।