‘स्पर्धा आईआईटीयन्स के लिए त्योहार : मुनाफ पटेल
भारत के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने कहा कि आईपीएल क्रिकेट का त्योहार है, वैसे ही 'स्पर्धा' आईआईटीयन्स के लिए है। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर दिया और भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन का उदाहरण दिया।...
वाराणसी, संवाददाता। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने कहा कि देश में आईपीएल जिस तरह क्रिकेट के लिए त्योहार है, उसी तरह ‘स्पर्धा आईआईटीयन्स के लिए त्योहार है। मुनाफ ने यह बात आईआईटी बीएचयू में तीन दिवसीय खेल महोत्सव 'स्पर्धा-24' के गुरुवार को उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समर्पण बहुत जरूरी है। भावी इंजीनियर्स दिन भर मेहनत से पढ़ाई करने के बाद रिलैक्स होने के लिए खेलते हैं। यह बेहद अहम है। मेहनत से लक्ष्य पाने का जीता-जागता उदाहरण भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन हैं। उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 500 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी करते हुए सात शतक ठोके हैं। यह सीख लेने वाली बात है।
मुख्य अतिथि 39 जीटीसी के ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह प्रतियोगिता आपके जीवन का यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। दिल से खेलिए और यहां से अच्छी यादें लेकर जाइए। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामना दी। विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि किसी भी खेल को खेलना और खेल का आनंद लेना जरूरी है। किसी भी प्रतियोगिता में मेडल पाने से ज्यादा प्रतिभाग करना जरूरी है। उन्होंने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में 20 से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें देशभर के 1800 से अधिक छात्र-खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें आईआईटी बांबे, खड़गपुर, धनबाद, रूड़की, पटना, एनआईटी इलाहाबाद, जालंधर, जमशेदपुर, राउरकेला, सिक्किम, वीआईटी भोपाल, ट्रिपल आईटी रांची, दिल्ली, एमीटी लखनउ, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर आदि से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।