Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMughalsarai station name changed now happened Deendayal Upadhyay Junction

बदल गया मुगलसराय स्टेशन का नाम, अब हुआ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

चंदौली के पं. दीनदयाल नगर में रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जैसे ही बटन दबाया, उत्तर मध्य रेलवे के मुगलसराय जंक्शन का नाम...

मुगलसराय। हिन्दुस्तान टीम Mon, 6 Aug 2018 11:10 AM
share Share

चंदौली के पं. दीनदयाल नगर में रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जैसे ही बटन दबाया, उत्तर मध्य रेलवे के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया। 

जनसंघ के संस्थापक रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय का पार्थिव शरीर 11 फरवरी, 1968 को मुगलसराय जंक्शन पर ही मिला था। इसी कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में जंक्शन का नाम बदला गया। अब रेलवे ने भी अपने वेबसाइट से मुगससराय का नाम बदल दिया है। रेलवे की वेबसाइट, एनटीईएस और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अब मुगलसराय स्टेशन का कोड ‘डीडीयू’ होगा।

अब मुगलसराय जंक्शन के मुख्य भवन से ही नहीं, रेल टिकटों, रेल वेबसाइट और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मुगलसराय का नाम इतिहास हो गया। वर्ष 1880 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का भवन बनाया गया था। तब से मुगलसराय नाम ही चलता आया। स्टेशन के भवन के विकास का कार्य 1976 में पं. कमलापति त्रिपाठी के हाथों हुआ। जंक्शन के नाम बदलने की प्रक्रिया तब शुरू हुई, जब चंदौली सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने यह मुद्दा उठाया। मोदी सरकार के प्रयास से 05 अगस्त, 2018 को मुगलसराय जंक्शन का नाम जनसंघ के संस्थापक और एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर हो गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें