Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMP Veerendra Singh Inspects Ganga River Bridge Construction Warns of Protest if Road Not Opened by May 8

गंगा पुल 8 तक नहीं खोला तो देंगे धरना: वीरेंद्र सिंह

Varanasi News - चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को गंगा नदी पर बन रहे पुल और रिंग रोड फेज़-3 का निरीक्षण किया। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि मई के पहले हफ्ते से चारपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोला जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
गंगा पुल 8 तक नहीं खोला तो देंगे धरना: वीरेंद्र सिंह

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज़-3 के तहत गंगा नदी पर बन रहे पुल और मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मई के पहले हफ्ते से चारपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा। इस दौरान सांसद ने चेताया कि 8 मई तक रास्ता नहीं खुला तो यहां धरना दिया जाएगा।

सांसद ने कहा कि अफसरों ने परियोजना को पूरा करने में काफी समय ले लिया। बार-बार आवागमन शुरू कराने का वादा भी करते रहे लेकिन अमल नहीं हुआ। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रिंग रोड प्रोजेक्ट और भारत माला परियोजना के संदर्भ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के लिए उन्होंने 28 अप्रैल का समय भी मांगा है। उन्हें दोनों परियोजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। ठेकेदारों की लापरवाही भी उजागर की जाएगी।

इस दौरान सांसद ने रेल लाइन के ऊपर आरओबी और संघती में बने प्लांट का निरीक्षण भी किया। इसके बाद जीरो पॉइंट से शुरू हुए भारत माला परियोजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, संतोष यादव , मुसाफिर सिंह चौहान, सुदामा यादव, नफीस अहमद, वीरेंद्र यादव, अशफाक अहमद गुड्डू, राहुल सिंह, धीरज पटेल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें