संविवि में पांडुलिपि संरक्षण और निर्माण कार्य को देखा
Varanasi News - वाराणसी में, उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांडुलिपि संरक्षण...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल यूपी कॉलेज से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सरस्वती भवन पुस्तकालय में पांडुलिपि संरक्षण कार्य देखा। इस दौरान कर्मचारी संघ की तरफ से उन्हें विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के अंतर्गत चल रहे संरक्षण कार्य पर उन्होंने संतोष जताया। कहा कि पांडुलिपियों में भारतीय ज्ञान परम्परा के अमृत तत्व निहित हैं, यह ऋषि तुल्य आचार्यों के तप से लिपिबद्ध है। उनकी धर्मपत्नी ने भी दुर्लभ पांडुलिपियों रास पंचाध्यायी, कपड़े पर स्वर्णाक्षरों से लिखी भागवतगीता एवं दुर्गासप्तशती आदि देखी। इसके बाद ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र और ऐतिहासिक मुख्य भवन का भी अवलोकन किया। प्रभारी कुलपति प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रभारी कुलसचिव प्रो. रमेश प्रसाद और वित्त अधिकारी संतोष शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कर्मचारी परिषद अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. विधु द्विवेदी, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, अभियंता रामविजय सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।