अवैध कब्जा करने में मां-पत्नी भी गिरफ्तार
Varanasi News - मकान मालिक की अनुपस्थिति में बुलडोजर लगाकर घर गिराकर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने मनबढ़ पड़ोसी की मां व पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया...
चोलापुर वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद
भोहर गांव में मकान मालिक की अनुपस्थिति में बुलडोजर लगाकर घर गिराकर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने मनबढ़ पड़ोसी की मां व पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गुरुवार रात मौके पर पहुंचे आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये थे।
भोहर गांव निवासी सगे भाई युसुब शेख व पत्तू शेख मुम्बई में नौकरी करते हैं। गांव में उनके मकान में ताला बन्द रहता था। पड़ोसी आजाद की नीयत खराब हो गई। परिजनों की मदद से मौका देखकर रात में बुलडोजर से मकान ढहा दिया। कब्जा कर लिया। सूचना पर दोनों भाई गांव लौटे और इसकी शिकायत की थी। शुक्रवार को पुलिस पहुंची और आजाद की मां रजवंती देवी, पत्नी रीता पाल को भी गिरफ्तार कर ली। आजाद, उसकी मां व पत्नी पर पहले दिन ही ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आजाद की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।