वाराणसी रेंज के महानिरीक्षक बने आईपीएस मोहित गुप्ता
वाराणसी रेंज का महानिरीक्षक मोहित गुप्ता को बनाया गया है। वह 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और बुधवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। पूर्व डीआईजी ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली था। मोहित गुप्ता...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी रेंज का महानिरीक्षक साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित गुप्ता को बनाया गया है। रेंज अंतर्गत चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले आते हैं। वह बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
पूर्व आईपीएस डॉ. ओपी सिंह रेंज के डीआईजी थे। बीते 30 सितंबर को वह सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद से पद खाली था। मंगलवार को आईपीएस मोहित गुप्ता को वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया। वह मूलत: नई दिल्ली के रहने वाले हैं। यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी सितंबर 2018 में सेंट्रल डेप्यूटेशन पर सीबीआई गए थे। बीते सितंबर में ही उनकी वापसी हुई। वापसी के बाद पुलिस हेड क्वार्टर में तैनात थे। तैनाती के बाबत प्रतीक्षारत अफसरों की सूची में नाम शामिल था।
दो डीआईजी के बाद फिर आईजी रैंक के अफसर
वाराणसी। वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद वाराणसी देहात क्षेत्र वाराणसी रेंज अंतर्गत आता था। तब वाराणसी रेंज में वाराणसी देहात, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले थे। उस दौरान आईजी रैंक के अफसरों की तैनाती होती थी। आखिरी बार आईपीएस के. सत्यनारायण वाराणसी रेंज के आईजी थे। बाद में वाराणसी देहात क्षेत्र को भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में शामिल कर लिया गया। तीन जिले होने के बाद से आईजी की बजाय डीआईजी रैंक के अधिकारी आईपीएस अखिलेश चौरसिया, आईपीएस डॉ. ओपी सिंह को तैनात किया गया था। अब दो तैनाती के बाद फिर से आईजी रैंक के अधिकारी की तैनाती हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।