Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsModern crematorium will be built near Manikarnika Ghat

मणिकर्णिका घाट के पास बनेगा आधुनिक शवदाहगृह

Varanasi News - गोरखपुर व कोलकाता की दो संस्थाओं ने मणिकर्णिका घाट के पास लकड़ी आधारित आधुनिक शवदाह गृह बनाने के संबंध में जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 11 May 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

गोरखपुर व कोलकाता की दो संस्थाओं ने मणिकर्णिका घाट के पास लकड़ी आधारित आधुनिक शवदाह गृह बनाने के संबंध में जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया है। प्रशासन ने शवदाह के लिए जमीन चिह्नित करने और कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। इस तरह के आधुनिक शवदाह की शुरुआत गोरखपुर व लखनऊ में हो चुकी है।

आधुनिक शवदाहगृह में अधिकतम तीन मन लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। एक खास तरीके की ट्रॉली में कम लकड़ी में भी संस्कार संभव होगा। कोलकाता की हिंदुस्तान चैरिटी के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण कुमार काबरा ने नगर निगम को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण करने वाली संस्था ऊर्जा गैसीफायर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर अजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कम लकड़ी जलने से वायुमंडल में प्रदूषण कम होगा। इसे लगाने में 54-55 लाख रुपये का खर्च आएगा। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आधुनिक शवदाहगृह के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें