‘मिस एंड मिसेज बनारस का फाइनल ऑडिशन
वाराणसी में वात्सल्य सोसायटी द्वारा आयोजित मिस और मिसेज बनारस प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन महमूरगंज में हुआ। इस ऑडिशन में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 5 मिस बनारस और 25 मिसेज बनारस के लिए चुने...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वात्सल्य सोसायटी की ओर से रविवार को महमूरगंज में मिस एंड मिसेज बनारस प्रतियोगिता का फाइनल ऑडिशन हुआ। ऑडिशन वॉक, परिचय और टैलेंट तीन चक्रों में हुआ। इसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मिस बनारस में पांच और मिसेज बनारस में 25 प्रतिभागी पहुंचे। प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल दिसम्बर में होगा। ग्रैंड फाइनल पहुंचने वाले प्रतिभागियों को मशहूर कोरियोग्राफर निहिल मोहन एवं शाहिद मर्चेंट प्रशिक्षण देंगे। इसके पूर्व पॉपुलर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एके कौशिक और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी राणा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निर्णायकों में कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल वंदना सिंह, मिसेज़ बनारस साक्षी पाण्डेय, यशोभि ओझा, सपना सिंह राजपूत, रीना सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, प्रिन्स हसन, दीपा मुख़र्जी, रीना सिंह, पूजा जगोटा, रुचिका, शाहिद मर्चेंन, शैज़ खान, बेनी माधव, दिवाकर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।