Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMinthouse massacre: Rais Banarasis companions are attackers

मिंटहाउस हत्याकांड: रईस बनारसी के साथी हैं हमलावर

सपा पार्षद की हत्या करने आए राजकुमार बिंद ऊर्फ गुड्डू मामा और आबिद सिद्दकी पर हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार यह दोनों चर्चित अपराधी रईस बनारसी के साथी हैं। पुलिस ने...

वाराणसी। कार्यालय संवाददात Wed, 18 Oct 2017 02:02 PM
share Share
Follow Us on

सपा पार्षद की हत्या करने आए राजकुमार बिंद ऊर्फ गुड्डू मामा और आबिद सिद्दकी पर हत्या, लूट, अपहरण समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार यह दोनों चर्चित अपराधी रईस बनारसी के साथी हैं। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर और नाइन एमएम की पिस्टल भी तीन पिस्टल भी बरामद की है। दोनों से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी आबिद का आपराधिक इतिहास 2009 में शुरू हुआ। उस पर मुगलसराय कोतवाली, चंदौली कोतवाली में हत्या के प्रयास करने का मामला है। वहीं अलीनगर थाने के अभिलेखों के अनुसार मानें तो सिगरा थाने में हत्या का प्रयास, भेलूपुर थाने में अपहरण व लूट और मिर्जापुर के अदलहाट थाने में लूट का मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2016 में सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक भट्ठा मालिक की हत्या करने की सुपारी भी ली थी। पुलिस के शिकंजा कसते ही बिहार में हत्या, लूट व अपहरण करने लगा था। बाद में इसके ऊपर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया। 

वहीं कैंट थाना क्षेत्र के राजाबाजार में रहने वाले गुड्डू मामा पर भी हत्या, लूट, अपहण के दो दर्जन से अधिक मामले हैं। यह रईस बनारसी का शूटर भी कहा जाता है। पुलिस इनको कई सालों से तलाश कर रही थी, लेकिन यह फरार चल रहा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें