मानक के विपरीत कार्य पर उखड़े मंत्री
राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के घसियारी टोला में हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मानक के...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के घसियारी टोला में हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मानक के विपरीत व कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत तलब कर सख्त चेतवानी दी। कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
राज्यमंत्री ने हो चुके कार्यों को दोबारा मानक के अनुरूप करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि सम्बंधित लोग नहीं चेते तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों की मांग पर समूचे क्षेत्र के रास्ते के नवीनीकरण का आदेश मंत्री डॉ. तिवारी ने दिया। भ्रमण के दौरान शक्तिनगर में पूर्ण हो चुके कार्यों का अवलोकन किया। वहां भी कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर तुरंत सही करने का निर्देश दिया। मौके पर परियोजना अधिकारी जया सिंह, अभियंता अरविंद श्रीवास्तव समेत सभी सम्बंधित अधिकारी तथा स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।