राज्यमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
Varanasi News - प्रदेश के स्टांप शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को पांडेयपुर स्थित जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
प्रदेश के स्टांप शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को पांडेयपुर स्थित जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाया। इसके पूर्व राज्यमंत्री ने शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे आम जनता के पंजीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे शीघ्र अपना पंजीयन कराकर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवा लें। इसमें लापरवाही उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराना के लिए वैक्सीन लगाना है। कहा कि, क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जा रही है ताकि वे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपना पंजीयन करा लें।
पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य को लगा टीका
प्रख्यात संगीतकार एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने भी शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाई। अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी हॉस्पीटल के अध्यक्ष डॉ. एसके पाठक ने उन्हें टीका लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।