बैठक में दी मानधन योजना की जानकारी
वाराणसी में दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। श्रम विभाग के अधिकारी संदीप द्विवेदी ने एनपीएस मानधन योजना के बारे में बताया और घरेलू व असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों...
वाराणसी। दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को चांदपुर स्थित एमएसएमई सभागार में हुई। इसमें श्रम विभाग के अधिकारी संदीप द्विवेदी ने एनपीएस मानधन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सरकार ने घरेलू और असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। इसमें पेंशन योजना प्रमुख है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अतिथियों का स्वागत और संचालन महामंत्री नीरज पारिख ने किया। धन्यवाद अंजनी सिंह ने दिया। बैठक में मनीष कटारिया, प्रशांत अग्रवाल, अनुपम देवा, ज्ञानेश्वर गुप्ता, बृजेश केशरी, वरुण, प्रत्युष, आलोक भंसाली, एके मिश्रा, सादिक, दिनेश जैन, विशाल जायसवाल, रोहित जैन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।