Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMedical Emergency Forces Vistara Flight to Make Emergency Landing at Babatpur Airport

महिला की तबीयत बिगड़ी, विमान वाराणसी डायवर्ट

Varanasi News - दिल्ली से बैंकाक जा रहा था विस्तारा का विमान बाबतपुर में हुई मेडिकल

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 17 Aug 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। दिल्ली से बैंकाक जा रहे विस्तारा एयरलाइंस विमान में शनिवार सुबह एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इससे आपात स्थिति में विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। शहर के एक निजी अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है।

विमान संख्या यूके 121 अपने निर्धारित समय 8.20 बजे उड़ान भरकर बैंकाक जा रहा था। इसमें 182 यात्री सवार थे। लगभग 9.15 बजे विमान में सवार बैंकाक (थाईलैंड) निवासी 40 वर्षीय महिला थिपुवन की तबीयत बिगड़ गई। चालक दल ने इसकी जानकारी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी अफसरों को देते हुए मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। स्वीकृति मिलने पर विमान को सुबह 10.05 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्री को एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट की एम्बुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सुबह लगभग 10.35 बजे विमान ने बैंकाक के लिए उड़ान भरी।

एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने बताया कि महिला यात्री पहले से ही शुगर से पीड़ित हैं। यात्रा के दौरान शुगर लेवल बढ़ गया, जिससे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। अब उनकी सेहत में सुधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें