Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMayor Ashok Tiwari Highlights Coordination Issues in Varanasi s Development Plans

सुव्यवस्थित विकास में समन्वय का अभाव बाधा

Varanasi News - वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने शहर के विकास में विभागों के बीच समन्वय की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लो एमिशन जोन बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर सहयोग आवश्यक है। ट्रैफिक प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 9 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
सुव्यवस्थित विकास में समन्वय का अभाव बाधा

वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय की कमी विकास और शहर में बेहतर वातावरण के लिए बाधक है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्ययोजना से शहर का सुव्यवस्थित विकास होगा। वह गुरुवार को राहगीरी फाउंडेशन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में लो एमिशन जोन बनाने के संबंध में राउंड टेबल सम्मेलन में बोल रहे थे। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुए सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ने सिगरा में अनियोजित ढंग से पाथ-वे बनवाया है। इसी तरह कैंट स्टेशन के सामने फ्लाइओवर के नीचे नाइट मार्केट बनाया। दोनों जगह नगर निगम अतिक्रमण हटवाता है लेकिन फिर थोड़ी देर में वही हालात हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने हाल में कई जगह सड़कें खोद दी हैं लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही, जिससे धूल उड़ रही है। उन्होंने पांच साल की संयुक्त कार्ययोजना पर जोर देते हुए कहा कि इसमें नगर निगम, वीडीए, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, गेल, पुलिस के बीच समन्वय होना चाहिए। कार्यक्रम में एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एक साल में अच्छा कार्य हुआ है, अभी और बेहतर किया जाएगा। जिससे वायु प्रदूषण कम हो। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि पुलिस, वीडीए, रेलवे, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभागों से समन्वय बनाकर लो एमिशन जोन बनाने का काम होगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि सेंट्रल जेल रोड पर पाथवे, सुंदरीकरण किया गया है, जो अच्छा उदाहरण है। कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने कहा कि स्टेशन परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट बन रहा है। नीतियों का कड़ाई से पालन कराना बहुत जरूरी है। ट्रैफिक लाइटों पर लगे टाइमर एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि ट्रैफिक लाइटों पर टाइमर न लगने से बड़ी मात्रा में वाहनों का धुआं निकलता है। स्मार्ट सिटी प्रबंधन को ये लाइटें लगते समय कहा गया था लेकिन बिना टाइमर के प्रोजेक्ट पूरा किया गया। जो विभाग जिस विषय में पारंगत है, उसकी राय को महत्व देना जरूरी होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें