Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMassive Pilgrimage Rush for Maha Shivratri Kashi to Prayagraj and Increased Transport Services

महाकुम्भ: प्रयाग और बिहार की ट्रेनों में रही भीड़

Varanasi News - महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्रद्धालु काशी से प्रयागराज गए। बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें भी फुल रहीं। कैंट स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ियां चलाई गईं। काशी स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 26 Feb 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: प्रयाग और बिहार की ट्रेनों में रही भीड़

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को खासे श्रद्धालु काशी से प्रयागराज गए। उधर पटना, गया, सासाराम, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें भी फुल रहीं। भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ियां चलाई गईं।

इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) देवेन्द्र कुमार ने कैंट और काशी स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अब किए गए यात्री सुविधा, ट्रेनों के परिचालन, होल्डिंग एरिया समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के डीआरएम एसएम शर्मा ने पीसीओएम को व्यवस्था की जानकारी दी। इस दौरान एडीआरएम लालजी चौधरी, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, आरपीएफ के सीनियर डीएससी देवांश शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

काशी स्टेशन पर होल्डिंग एरिया

उत्तर रेलवे के कैंट स्टेशन के बाद अब काशी स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसमें 4 से 5 हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल हॉस्पिटल भी शुरू किया गया है। शिफ्टवाइज अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सीसी कैमरे और पब्लिक अड्रेस सिस्टम की संख्या भी बढ़ाई गई है। दरअसल, रेगुलर ट्रेनों के ठहराव के अलावा काशी स्टेशन पर आठ ट्रेनों का अस्थायी रूप से स्टॉपेज भी किया गया है, जबकि चार कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को यहां टर्मिनेट किया जा रहा है।

रोडवेज चलाएगा 275 अतिरिक्त बसें

परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) के कैंट, काशी, वाराणसी (ग्रामीण), चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र और विंध्यनगर डिपो से मंगलवार से 275 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। महाशिवरात्रि के बाद भी संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे बढ़ाए भी जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें