Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMassive Donations at Kashi Vishwanath Temple 2 70 Crore Devotees Visit During Maha Kumbh

महाकुम्भ के दौरान बाबा को आया छह गुना चढ़ावा

Varanasi News - काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के दौरान 2.70 करोड़ श्रद्धालु आए। 13 जनवरी से 3 मार्च के बीच 12 करोड़ रुपये का कैश चढ़ावा आया, जो रिकॉर्ड है। फरवरी में 10 करोड़ 21 लाख रुपये नकद चढ़ाए गए। सोने-चांदी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 7 March 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ के दौरान बाबा को आया छह गुना चढ़ावा

वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के दौरान 2.70 करोड़ श्रद्धालु बाबा की झलक पाने पहुंचे थे। इससे बाबा के चढ़ावे में छह गुना वृद्धि हुई है। 13 जनवरी से तीन मार्च के बीच 12 करोड़ रुपये का कैश में चढ़ावा आया है। जिसकी गिनती पूरी हो चुकी है। लोकार्पण के बाद का यह रिकॉर्ड आय है। हालांकि चढ़ावे में आये सोने-चांदी सहित अन्य आभूषणों का मूल्यांकन चल रहा है। महाकुम्भ के दौरान विश्वनाथ मंदिर में न केवल दर्शनार्थियों के आगमन का रिकॉर्ड बना, बल्कि एक और रिकॉर्ड उनके चढ़ावे के रूप में दर्ज किया गया है। मंदिर प्रशासन के एक आंकड़े के मुताबिक 11 जनवरी से 28 फरवरी तक 2 करोड़ 67 लाख 13004 श्रद्धालु बाबा दरबार आये। धाम के लोकार्पण के बाद मंदिर में कैश चढ़ावा का औसत दो करोड़ रुपये आकलित किया गया है। लेकिन केवल फरवरी माह में 10 करोड़ 21 लाख रुपये नकद चढ़ाये गये हैं।

मंदिर सूत्रों के मुताबिक हुंडी की गिनती के बाद 13 जनवरी से तीन मार्च के बीच चढ़ी धनराशि की गणना की गई। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लगातार एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के जरिए गणना कराई गई। इसमें ज्यादाकर दक्षिण भारत की महिला श्रद्धालु शामिल हैं, जो बिना किसी शुल्क की गणना करती हैं। इन दरम्यान करीब 12 करोड़ रुपये कैश की गिनती हुई। अधिकारियों की मानें कि सोने, चांदी सहित अन्य आभूषणों का मूल्यांकन कराया गया है। रंग भरी एकादशी से पहले भी एक और गणना की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें