Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMassive Crowd Control Measures at Kashi Vishwanath Temple on New Year s Day

पहली को विश्वनाथ धाम में प्रवेश-निकासी की व्यवस्था बदली

Varanasi News - नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बदला गया है। केवल दो गेटों से प्रवेश होगा और अन्य सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने 47...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 28 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ के मद्देनजर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बदली गई है। आम दिनों में दो गेटों ढुंढिराज द्वार और सरस्वती फाटक से प्रवेश तथा निकास दोनों होता है। पहली जनवरी की भोर से ही इन दो गेटों से केवल प्रवेश दिया जाएगा। ढुंढिराज द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी नंदू फारिया गली से निकलेंगे, जबकि सरस्वती फाटक से प्रवेश पाने वाले दर्शनार्थी कालिका गली से निकलेंगे। इसके अलावा गंगा द्वार की ओर जिक-जैक वाली बैरिकेडिंग बढ़ाई जाएंगी। डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि लंबी कतार के लिए ललिता घाट से दशाश्वमेध के बीच भी रेलिंग लगाई जाएगी। पहली जनवरी को स्पर्श दर्शन तथा सुगम दर्शन बंद रहेगा।

पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस की ओर से कुछ अन्य प्रबंध भी किये गये हैं। काशी जोन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम रहेंगे। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए पॉइंट तय किये गये हैं।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए मार्ग और आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाये गये हैं। ये पॉइंट मंदिर के सभी गेट, गलियों वाले मार्ग, प्रमुख मार्गों पर हैं। इन पॉइंट पर पुलिस सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन, लोगों की आवाजाही का प्रबंधन भी करेगी। काल भैरव मंदिर क्षेत्र के लिए 11 पॉइंट तय किये गये हैं। काल भैरव मंदिर मार्ग के मुख्य गेट से लेकर अंदर मंदिर के सभी द्वार, गलियों में पॉइंट बनाये गये हैं। भीड़ अधिक होने की दशा में मुख्य द्वार से नियंत्रण का प्रयास होगा। निकासी के लिए गलियों का भी सहारा लिया जाएगा। इसी तरह संकट मोचन मंदिर के लिए 8 पॉइंट तय किये गये हैं। बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर 6 पॉइंट बनाये गये हैं। इसके लिए बीएचयू चौकी को अतिरिक्त फोर्स दी जाएगी। दुर्गाकुंड पर भी अतिरिक्त फोर्स रहेगी।

पांच सेक्टर में होगा विश्वनाथ धाम क्षेत्र

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि नये साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 47 पॉइंट बनाये गये हैं। अन्य मंदिरों पर भी पॉइंट बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा में क्यूआरटी, पीएसी, एनडीआरएफ की टीमें रहेंगी। अस्सी घाट पर अलग से विशेष सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। सिविल ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

शहर के लिए अलग से ड्यूटी पॉइंट

नये साल की पूर्व संध्या और नये साल के दिन के लिए काशी जोन में शहर में 15 पॉइंट तय किये गये हैं, जहां पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। इनमें शहीद उद्यान नगर निगम, आईपी मॉल, रोडवेज बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन, होटल एचएचआई, गोदौलिया चौराहा, केसीएम मॉल, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, मान मंदिर घाट, अहिल्याबाई घाट, पीडीआर मॉल, गिरजाघर चौराहा, आईपी विजया मॉल, अस्सी घाट, बीएचयू में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर शामिल हैं।

शहर में यहां लगेंगे बैरियर

कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा, अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा थाना क्षेत्र में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी।

सारनाथ और चौबेपुर में रहेगा डायवर्जन

एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सारनाथ के म्यूजियम से लेकर बौद्ध मंदिर मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे। इसके लिए लेढ़ूपुर, आशापुर, हवेलिया, सिंहपुर अंडरपास, सारनाथ थाने के निकट के दो मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को इस ओर आने से रोका जाएगा। इसी तरह स्वर्वेद मंदिर मार्ग पर भीड़ प्रबंधन और यातायात के लिए जाल्हूपुर, संदहा से वाहन रोके जाएंगे। कैथी स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर पर ट्रैफिक और सुरक्षा के मद्देनजर 11 पॉइंट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें