Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMarwari Community Celebrates Diwali Milan with Cultural Performances and Prizes

दीपावली मिलन में राजस्थानी संस्कृति की झलक

वाराणसी में मारवाड़ी समाज और मारवाड़ी महिला संगठन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर लक्ष्मी-गणेश पूजन, राजस्थानी लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने 'एक दीपक प्रेम का' थीम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 2 Nov 2024 10:01 PM
share Share

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी महिला संगठन की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को महमूरगंज स्थित शुभम लान में धूमधाम से हुआ। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया।

इस मौके पर राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत और नृत्य की यादगार प्रस्तुति दी। मारवाड़ी महिला संगठन की सदस्यों ने ‘एक दीपक प्रेम का थीम पर जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। अंत में निशुल्क लकी ड्रा निकाला गया। ड्रा में लोगों को रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन तथा 15 लोगों को चांदी का सिक्का प्राप्त हुआ। इससे पूर्व समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज की एकता ही राष्ट्रहित में सहायक होगी।

इस दौरान संस्था के प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, उदय राजगढ़िया, पवन कुमार अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, श्यामसुंदर गाड़ोदिया मनीष शाह सांस्कृतिक मंत्री अजय यादुका, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, उमाशंकर अग्रवाल, कविता भालोटिया, श्रद्धा अग्रवाल, महेश चौधरी, संजीव शाह श्रीनारायण खेमका, राधे गोविंद केजरीवाल, कृष्ण कुमार खेमका, श्याम सुंदर प्रसाद, अजय केजरीवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल विष्णु अग्रवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें