Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMany trains including Rajdhani and fighter will run by changed route

राजधानी, सेनानी समेत कई ट्रेन बदले रूट से चलेंगी

Varanasi News - वाराणसी। नन्दगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग के लिए पांच मार्च से ब्लॉक लिए जाने के कारण इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वाराणसी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 4 March 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। नन्दगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग के लिए पांच मार्च से ब्लॉक लिए जाने के कारण इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वाराणसी से होकर जाने वाली ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। 12 से 19 मार्च और फिर 23 व 24 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली पवन एक्सप्रेस औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।

इसी तरह 12, 14, 19 और 21 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल औड़िहार, मऊ, फेफना-छपरा के रास्ते, 13 से 24 मार्च तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते, 16, 18 और 23 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल छपरा के रास्ते, 17 और 24 मार्च को छपरा से चलने वाली छपरा-सूरत ट्रेन छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलेगी। 17 और 24 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल औड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते, 18 मार्च को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली अम्बेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी, 21 मार्च को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी, 22 से 24 मार्च तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी, 21, 22 व 23 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। 20 मार्च को मुंबई से पवन एक्सप्रेस 15 मिनट और 22 मार्च को 25 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें