आर्केस्ट्रा देखने निकले युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के नागेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रामचन्द्र राजभर का शव मंगलवार की सुबह ज्ञानपुर नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से...

बेनीपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद Tue, 20 Feb 2018 09:00 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के नागेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रामचन्द्र राजभर का शव मंगलवार की सुबह ज्ञानपुर नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि रामचन्द्र की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया है। परिजनों के अनुसार रामचन्द्र सोमवार की रात पास के गांव में दोस्तों के साथ आर्केस्ट्रा देखने निकला था। 

नागेपुर गांव निवासी रामचंद्र राजभर दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता राजकुमार राजभर गांव में ही खेती करते हैं और एक छोटी सी जर्नल स्टोर की दुकान है। दादा नन्दू राजभर ने बताया कि रामचन्द्र सोमवार की रात करीब 8 बजे पास के गांव मेहंदीगंज (मड़ई) में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा देखने की बात कहकर निकला था। इस दौरान उसके दोस्त भी साथ में थे लेकिन कौन था यह पता नहीं चला। सुबह गांव वालों से नहर में शव मिलने की बात पता चली।  मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मां चीख-चीख कर कह रही थी कि रामचन्द्र की हत्या की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी थी और मुंह व कान से खून का रिसाव भी हो रहा था। वहीं शव के पास ना तो मोबाइल और ना ही रुपया बरामद हुआ है। ज्ञात हो कि नागेपुर प्रधानमंत्री का गोद लिया गांव भी है। 

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मिर्जामुराद पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि रामचन्द्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए। इस पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय व खजुरी चौकी इंचार्ज रामप्रकाश यादव ने परिजनों को उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वह शांत हुए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

बिना खाये निकल गया था रामचन्द्र 
रामचन्द्र मुंबई में रहकर इडली बेचने का काम करता था। वह एक महीने पहले ही घर आया था। उसके दादा ने बताया कि सोमवार की रात को निकलने से पहले उसने खाना मांगा लेकिन तब तक खाना नहीं बना था। इसके बाद वह बिना खाए जल्द लौटने की बात कहकर चला गया। 

जल्द होगा मामले का खुलासा
एसओ मिर्जामुराद अवनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल रामचन्द्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। शुक्रवार को कुछ लोगों की गिरफ्तारी होने की भी सम्भावना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें