विद्यापीठ देगा 97 हजार डिग्रियां, 18 गोल्ड मेडल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 25 सितंबर को 46वें दीक्षांत समारोह में कुल 97,350 डिग्रियां और 18 गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर 10...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 25 सितंबर को होने वाले 46वें दीक्षांत समारोह में कुल 97,350 डिग्रियां और उपाधियां वितरित होंगी। इस बार कुल 18 गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे। इनमें सात स्नातक, नौ स्नातकोत्तर और दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों के होंगे। यह जानकारी सोमवार को कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी आरके त्यागी मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल रहेंगी।
कुलपति ने बताया कि समारोह में सोनभद्र की 10 विशिष्ट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही विद्यापीठ की तरफ से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को 100 किट भी प्रदान की जाएगी। कुलपति ने बताया कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है। इस अवसर पर महात्मा गांधी, पं. दीनदयाल और डॉ. आंबेडकर के विचारों पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन भी कराया जाएगा।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर पर कुल 78,196 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 41,474 छात्र और 36,722 छात्राएं हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर 19056 डिग्रियां अवार्ड होंगी इनमें 13,479 छात्र और 5577 छात्राएं शामिल हैं। 53 छात्रों और 45 छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरटीसी की रिपोर्ट के आधार पर पीएचडी उपाधियों की संख्या में बदलाव संभव है। कुलानुशासक प्रो. केके सिंह ने समारोह के दौरान परिसर में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
यह हैं विद्यापीठ के गोल्ड मेडलिस्ट
स्नातक
अंकिता बीकॉम
सुनील सिंह यादव बीएड
आयुषी मिश्रा बीएएलएलबी
सोमेंद्र आर्य बीम्यूज
अंजली श्रीवास्तव बीबीए
दीक्षा मिश्रा बीसीए
प्रीति खन्ना बीए मासकॉम
उत्कृष्ट खिलाड़ी
सौरभ कुमार यादव अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग
आकांक्षा वर्मा अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कराते
स्नातकोत्तर
आकाश प्रताप सिंह एमए गांधी विचार
प्रज्ञा सिंह एमए संपोषी ग्रामीण विकास
कुसुम पटेल एमए इतिहास
विदुषी वर्मा एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार
सौम्या राय एमएसडब्ल्यू
प्रखर गुप्ता एमए सांख्यिकी
कविश्वर देव पांडेय एमएससी कृषि (एक्सटेंशन)
प्रगति सिंह एमएससी कृषि मृदा विज्ञान
प्रिया सिंह एमएससी कृषि एग्रोनॉमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।