Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Releases Entrance Exam Results for 11 Courses

विद्यापीठ : चौथे दिन जारी हुए 11 कोर्स के प्रवेश परिणाम

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने शनिवार को 11 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए। पिछले चार दिनों में 30 पाठ्यक्रमों में से 28 के परिणाम जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 15 Sep 2024 02:23 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को 11 और पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी हो गए। पिछले चार दिनों में विद्यापीठ ने प्रवेश परीक्षा वाले कुल 30 पाठ्यक्रमों में से 28 के परिणाम जारी कर दिए हैं। अब सिर्फ दो विषयों के प्रवेश परिणाम शेष हैं। इन पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग से पहले कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। शनिवार को सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए एलएलबी, एलएलएम के साथ बीए (ऑनर्स) जनसंचार, बीएफए, बीम्यूज, एमए-एमएससी गणित, एमएफए अप्लाइड आर्ट्स, एमएफए पेंटिंग, एमए-एमएससी भूगोल, एमम्यूज और पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस के परिणाम जारी किए गए। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थी सीधे काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से प्रवेश परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग तिथि और कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

दूसरी तरफ, प्रवेश सेल के समन्वय प्रो. संजय ने बताया कि नॉन एंट्रेंस विषयों की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी  वेबसाइट से गेट पास डाउनलोड करें। 18 और 19 सितंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संबंधित विभागों को काउंसिलिंग और प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। गेट पास के बिना आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें