194 सीटों के लिए 89 अभ्यर्थी पहुंचे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पीजी के 14 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग में 194 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। 12 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति और 5 के दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए।...
वाराणसी संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को पीजी के 14 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 194 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया गया। काउंसिलिंग के दौरान 12 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति और पांच अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण रिजेक्ट कर दिये गए। काउंसिलिंग में मंगलवार को भी 50 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
14 पाठ्यक्रमों- एमएड, एलएलएम, एसए (इतिहास, फिजियोलॉजी, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी), एमए-एमएससी (गृह विज्ञान, भूगोल), एम कॉम, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एमएससी बायो, पीजी डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई। इसमें 89 अभ्यर्थी शामिल हुए।
काउंसिलिंग के दौरान एमएड और एमएससी मैथ में सिर्फ महिला अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। वहीं एलएलएम और एमएड में पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी। साइकोलॉजी में 16 सीटों पर 3 पुरुष अभ्यर्थी और 13 महिला अभ्यर्थी मौजूद रहीं।
प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा चुके हैं, वह जल्द फीस जमा कर दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी की दी गई समय सीमा के भीतर फीस जमा नहीं हुई, तो वे प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।