Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth and Maulana Azad University Sign Educational Agreement

शिक्षण और तकनीकी साझा करेंगे विद्यापीठ और हैदराबाद विवि

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के बीच एक शैक्षणिक समझौता हुआ। दोनों विश्वविद्यालय छात्र-शिक्षक, शोध और नई तकनीकों का आदान-प्रदान करेंगे। कुलपतियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 Oct 2024 12:43 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के बीच सोमवार को शैक्षणिक समझौता किया गया। समझौते के अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालय छात्र-शिक्षक, शोध और नई तकनीकों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स और फैकल्टी एक्सचेंज, रिसर्च, करिकुलम डेवलपमेंट, स्किल प्रमोशन आदि पर साथ काम करेंगे। विद्यापीठ की तरफ से कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद की तरफ से वहां के कुलपति के प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. त्यागी ने कहा कि इससे दोनों यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय में परस्पर शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से एक बेहतर माहौल का निर्माण भी शिक्षा जगत में संभव हो सकेगा। दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के बेहतरीन कार्यों को ग्रहण कर इसका लाभ छात्र-छात्राओं को देना सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय के लिए यह एमओयू भविष्य में एक बेहतर और सार्थक कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें