Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMahashivratri Celebrations Devotees Welcomed with Flower Showers at Kashi Vishwanath Temple

महाशिवरात्रि: पुष्पवर्षा से किया जाएगा बाबा भक्तों का स्वागत

Varanasi News - महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। नागा संन्यासी दो दलों में मंदिर में दर्शन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 25 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि: पुष्पवर्षा से किया जाएगा बाबा भक्तों का स्वागत

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा और माला पहनाकर किया जाएगा। दशनामी नागा अखाड़ों के साधु-संन्यासी शोभायात्रा के साथ बाबा दरबार में पहुंचेंगे।

मंदिर के सीईओ डॉ. विश्वभूषण ने बताया कि इस बार सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। धाम आने वाले नागा संन्यासियों और मंगला आरती के ठीक बाद मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा‌। नागा संन्यासी दो दल में पहुंचेंगे। पहले दल के सुबह 6 से 9 बजे तक और दूसरे के दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दर्शन पूजन करने की सूचना मिली है। इस दौरान गोदौलिया गेट से आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा जबकि मंदिर के अंदर द्वारों से श्रद्धालु प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे।

काशी विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन भी

न्यास ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और टाटा स्काई के माध्यम से भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन की व्यवस्था की है‌। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए बुजुर्ग, बीमार एवं अशक्त श्रद्धालु अपने निवास स्थान से ही दर्शन लाभ प्राप्त करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें