श्रद्धालुओं की कुशलता को पूजे गये बड़ा गणेश
Varanasi News - वाराणसी में महाकुम्भ के दौरान सभी श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए श्रीकाशी अग्रवाल समाज ने लोहटिया स्थित बड़ा गणेश का शृंगार किया। यजमान के रूप में पूर्व रोटरी गवर्नर उत्तम अग्रवाल ने पूजन किया। इस अवसर...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए शुक्रवार को श्रीकाशी अग्रवाल समाज की ओर से लोहटिया स्थित बड़ा गणेश का शृंगार किया गया। यजमान के रूप में पूर्व रोटरी गवर्नर उत्तम अग्रवाल एवं समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने प्रदीप महाराज ने निर्देशन में बड़ागणेश का पूजन किया। इस अवसर पर समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार कर्णघंटा, संतोष कुमार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, राकेश जैन, नीरज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, बल्लभ अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, गरिमा टकसाली, अम्बिका अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।