वाराणसी में पहला हॉटस्पॉट बना मदनपुरा भी रेड से ऑरेंज जोन में आया
वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते जिले में सबसे पहला हॉटस्पॉट बना मदनपुरा रेड से आरेंज जोन में शामिल हो गया है। मदनपुरा के साथ ही लल्लापुरा भी आरेंज जोन में आ गया है। बुधवार को जिले में आठ...
वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते जिले में सबसे पहला हॉटस्पॉट बना मदनपुरा रेड से आरेंज जोन में शामिल हो गया है। मदनपुरा के साथ ही लल्लापुरा भी आरेंज जोन में आ गया है। बुधवार को जिले में आठ नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल हॉटस्पॉट की संख्या 55 हो गई। इनमें 30 रेडजोन, पांच ऑरेंज और 20 ग्रीन जोन में हैं।
मदनपुरा चार अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। पिछले 14 दिनों से मदनपुरा में कोई नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। मदनपुरा में कुल 11 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक किसी भी हॉटस्पॉट में संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इस कारण उसे रेड जोन से बाहर निकलने में लंबा इंतजार करना पड़ा।
लल्लापुरा में कोरोना संक्रमण से मृत महिला के परिवार के दो लोग संक्रमित हुए। उसके बाद वहां कोई नया केस नहीं आया। इस कारण उस इलाके को भी ऑरेंज जोन में शामिल कर लिया गया है।
ये हैं सात नए हॉट स्पॉट
थाना चौबेपुर में नरायनपुर, खरगीपुर, छितौना, जंसा थाना क्षेत्र में कुरौना, लोहता में खेवसीपुर, चेतगंज थाना क्षेत्र में हबीबपुरा, सिगरा क्षेत्र में माधोपुर और कोतवाली थानाक्षेत्र का दुल्ली गड़ही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।