मालवीय जयंती पर बिखरी रंग बिरंगे फू लों की छटा
बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की 157वीं जयंती मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मालवीय भवन में रंग-बिरंगे फूलों की छटा बिखरी तो बगिया फूलों से गमक रही थी। हर तरफ चहल पहल रही। हर कोई...
बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की 157वीं जयंती मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मालवीय भवन में रंग-बिरंगे फूलों की छटा बिखरी तो बगिया फूलों से गमक रही थी। हर तरफ चहल पहल रही। हर कोई मालवीय पुष्प प्रदर्शनी का लुत्फ उठाना चाहता था। विभिन्न रंगों के गुलाब अपनी खूशबू पर इठला रहे थे तो रजनीगंधा और चमेली की भीनी-भीनी खूशबू वातावरण में छायी रही। रंग-बिरंगे फूलों से बना शादी मंडप का मॉडल लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रहा था।
मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में गुलदावदी के गमले एवं फूलों के विभिन्न प्रकार के साथ पांच हजार शोभाकार पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह सजाये गये हैं। गुलदावदी अपने बड़े आकार व रंगों के चलते कौतूहल का विषय रही तो स्पाइडर अपने अलग रूप के लिए चर्चा का विषय बना रहा। रंगीन व शोभाकार फुलवारी, ड्राइसिन व मरेंटा भी करीने से सजाये गए थे। बीएचयू में उगाई गई ग्लैडिओलस ने प्रथम पुरस्कार जीता। सफेद, गुलाबी व पीले रंगों में इसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। प्रदर्शनी में बोनसाई ने जहां अपने छोटे कद के चलते पहचान बनाई तो लाल गुलाब के बड़े फूल के साथ लोगों ने खूब फोटो खिंचवाई। पुष्प प्रदर्शनी में 623 प्रतिभागियों ने 7936 प्रदर्श सजाए। उद्घाटन बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह, डॉ. केपी उपाध्याय उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।