एमए मासकॉम की प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट, परीक्षा निरस्त

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा पेपर आउट होने जाने से निरस्त कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा बुधवार को पहली पाली में समाज विज्ञान संकाय में थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 Oct 2020 07:51 PM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा पेपर आउट होने जाने से निरस्त कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा बुधवार को पहली पाली में समाज विज्ञान संकाय में थी। दोबारा यह परीक्षा 23 अक्तूबर को होगी। पेपर आउट करने के आरोपित अभ्यर्थी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की तैयारी है।

एमए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा सुबह तय समय पर शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के बाद एक कक्ष निरीक्षक ने एक परीक्षार्थी को बुकलेट (प्रश्नपुस्तिका) की फोटो खींचते देख लिया। इस पर उससे पूछताछ शुरू हुई। पहले उसने इनकार कर दिया कि फोटो खींच कर बाहर भेजी है। केंद्राध्यक्ष ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। इसी बीच प्रवेश परीक्षा समाप्त हो गई। केंद्राध्यक्ष और कक्ष निरीक्षक की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब्त मोबाइल की जांच की। उससे स्पष्ट हो गया कि मोबाइल से प्रश्नों की फोटो खींचकर उसे बाहर भेजा गया था। हालांकि, प्रश्नों का जवाब आने का प्रमाण मोबाइल से नहीं मिल सका। परीक्षा अ‌वधि में प्रश्नपत्र के बाहर चले जाने को विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपर आउट मानते हुए परीक्षा निरस्त कर दी। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि दोबारा परीक्षा 23 अक्तूबर को समाज विज्ञान संकाय में दूसरी पाली में होगी। पेपर आउट करने वाले परीक्षार्थी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एमए (जर्नलिज्म एंड मासकॉम) में साठ सीटें है, जिसके लिए 260 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।

अब जैमर की निगरानी में परीक्षा

23 अक्तूबर को विधि (तीन वर्षीय) की प्रवेश परीक्षा काशी विद्यापीठ समेत तीन अन्य परीक्षा केंद्रों पर है। इसमें 2555 परीक्षार्थी पहली पाली में परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर मोबाइल से नकल रोकने के लिए जैमर भी लगाया जा रहा है। कुलसचिव ने बताया कि उसी जैमर का उपयोग (जर्नलिज्म एंड मासकॉम) की प्रवेश परीक्षा में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें