Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीLow Attendance at Admission Counseling Only 24 Candidates Show Up at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

दूसरे दिन की काउंसिलिंग में पहुंचे 24 फीसदी अभ्यर्थी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश काउंसिलिंग के दूसरे दिन केवल 24% अभ्यर्थी पहुंचे। कुल 432 में से 105 ने काउंसिलिंग कराई। बीए काउंसिलिंग में सबसे कम 4 अभ्यर्थी आए। शिक्षकों का मानना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 Oct 2024 09:24 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश काउंसिलिंग के दूसरे दिन मात्र 24 फीसदी अभ्यर्थी एडमिशन लेने पहुंचे। दूसरे दिन सात पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के साथ पहले दिन के पाठ्यक्रमों की द्वितीय काउंसिलिंग भी कराई गई। दूसरे दिन कुल 432 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था जिनमें मात्र 105 काउंसिलिंग कराने पहुंचे। मंगलवार को दूसरे दिन की काउंसिलिंग में बीए, बीकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी गणित और जीव विज्ञान सेल्फ फाइनेंस, बीए ऑनर्स मास कॉम, बीसीए, एमएफए पेंटिंग और एप्लाइड आर्ट्स, डिप्लोमा इन कर्मकांड और बीएससी कृषि विषयों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए आने वाले 105 अभ्यर्थियों में 73 पुरुष और 32 महिला अभ्यर्थी पहुंचीं। बीएससी कृषि की काउंसिलिंग विद्यापीठ के भैरव तालाब परिसर में हुई जबकि शेष पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग मुख्य परिसर के विभिन्न संकायों में कराई गई। सबसे खराब स्थिति बीए की काउंसिलिंग की रही। मंगलवार को बुलाए गए कुल 166 अभ्यर्थियों में मात्र चार पहुंचे, सभी को सीट एलॉट कर दी गई।

विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षकों का मानना है कि 11 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा पूरी हो जाने के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया देर से शुरू होने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में गिरावट आई है। यही हाल रहा तो प्रमुख पाठ्यक्रमों में सीटें भरना भी मुश्किल हो जाएगा। बुधवार को एमएससी गणित और जीव विज्ञान, एमम्यूज, एमएसडब्ल्यू सहित 13 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग होगी। इनमें अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें