दीर्घायु अस्पताल पर 25 हजार रुपये जुर्माना
वाराणसी। नगर निगम ने बायो मेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेंकने पर आशापुर स्थित दीर्घायु अस्पताल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले दिनों नगर...
वाराणसी। नगर निगम ने बायो मेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेंकने पर आशापुर स्थित दीर्घायु अस्पताल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले दिनों नगर निगम को ट्विटर के माध्यम से स्थानीय निवासी उज्ज्वल मिश्र ने अस्पताल की लापरवाही की शिकायत की थी। इस पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। नगर निगम की पड़ताल में शिकायत सही पाई गई।
अस्पताल प्रबंधन को तीन दिन में जुर्माने की राशि नगर निगम कोष में जमा करनी होगी। इसके अलावा अस्पताल को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बायो मेडिकल वेस्ट संबंधी प्रमाण पत्र लेकर निगम में जमा कराना होगा। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर प्रोटोकॉल निर्धारित है। सभी अस्पतालों को इसका पालन करना चाहिए। दीर्घायु अस्पताल पर लापरवाही साबित होने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।