Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLocal Protest Demands Arrest of Attackers in Mirzamurad Cyber Cafe Assault

मारपीट में कार्रवाई के लिए थाने का घेराव

Varanasi News - मिर्जामुराद के आषाढ़ गांव में एक साइबर कैफे संचालक रंजीत राय पर पुरानी रंजिश के चलते मनबढ़ों ने हमला किया। इसके बाद ग्रामीणों ने मिर्जामुराद थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 8 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में कार्रवाई के लिए थाने का घेराव

मिर्जामुराद। आषाढ़ गांव में बीते शुक्रवार की शाम साइबर कैफे संचालक से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने रविवार को मिर्जामुराद थाने का घेराव किया। 24 घंटे में गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग माने। गौर निवासी रंजीत राय मिर्जामुराद में साइबर कैफे संचालित करता है। आरोप है कि शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने उस आषाढ़ गांव में उस पर हमला कर दिया। साथ ही कार में जबरदस्ती बैठाकर असलहे से आतंकित किया। इसके बाद गौर गांव की ओर खेत में ले जाकर मारपीट की। शोर मचाने पर मनबढ़ मारपीट कर भाग गये। प्रकरण में मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रंजीत के परिजन और ग्रामीण रविवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचे और घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग माने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें