Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीLoan Issued in Deceased s Name Leads to Harassment Widow Files Complaint

मृतक के नाम से जारी हो गया लोन

वाराणसी में सरोज देवी ने शिकायत की कि उनके पति के नाम पर एक लोन जारी किया गया था, जबकि वह 2021 में निधन हो गए थे। इसके बाद कंपनी ने कुर्की की धमकी देकर भुगतान का दबाव बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 08:06 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मृतक के नाम पर लोन जारी कर दिया। फिर कुर्की की धमकी आने लगी। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त (सीपी) से शिकायत की। उनके आदेश पर सिगरा थाने में हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है।

सारनाथ के अशोकनगर कॉलोनी की सरोज देवी ने शिकायत की थी। बताया कि उनके पति बच्चेलाल सोनकर ने संपत्ति के कागजात बंधक रखकर 5 लाख 70 हजार 140 रुपये का हाउसिंग लोन लिया था। तब कंपनी ने पति का 10 साल का बीमा भी किया था। हालांकि बीमा समेत सभी दस्तावेज कंपनी ने अपने पास ही रख लिये थे। 19 जून 2021 को पति का निधन हो गया। मृत्यु प्रमाणपत्र आदि कंपनी को सौंपा गया। इसके बाद प्रापर्टी के जमा कागजात और लोन का एनओसी भी नहीं दिया गया। इस बीच रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दो लोन अकाउंट के मैसेज आने लगे। बताया गया कि आपके पति के नाम पर दो लोन है। दूसरा लोन 1 नवंबर 2021 को 1 लाख 27 हजार 135 रुपये का बताया गया। जबकि पति का निधन 2021 में जून में ही हो गया था। कंपनी की ओर से बार-बार फोन कर किस्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, कुर्की की धमकी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें