Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLIC Employees Strike for New Recruitment Demands in Varanasi

एलआईसी में नई भर्ती के लिए एक घंटे की हड़ताल

Varanasi News - वाराणसी में एलआईसी के कर्मचारियों ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती की मांग को लेकर एक घंटे की हड़ताल की। इस हड़ताल में वाराणसी मंडल के 600 कर्मचारी शामिल हुए और सभी शाखाओं में काम बंद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी में नई भर्ती के लिए एक घंटे की हड़ताल

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता एलआईसी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती शुरू करने की मांग पर गुरुवार को एक घंटे की हड़ताल की गई। देशभर में एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल के क्रम में वाराणसी मंडल के 600 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में एलआईसी, वाराणसी मंडल के आठ जिले बलिया, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी शहर की सभी शाखा में एक घंटे के लिए काम बंद कर नारेबाजी, प्रदर्शन, सभा, भाषण, गेट मीटिंग की गई। वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण चटर्जी ने कहा कि कर्मचारी हित में ये हड़ताल बुलाई गई थी। इस दौरान डीसी सिंह, सागर चटर्जी, शैलेन्द्र मेहरोत्रा,सुमंत कुमार,जितेंद्र कुमार, भानु श्रीवास्तव, अशोक कुमार, विमल कुमार, वीरेश मजूमदार, संगीता गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, रीता, विश्वनाथ यादव, आरआर बहल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें