वाराणसी में 51 दिनों बाद मिले 200 से कम संक्रमित
कोरोना संक्रमण के लिहाज से शनिवार जिले के लिए राहत देने वाला दिन रहा जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से नीचे आ गई। 51 दिनों के बाद 174 नए मरीज...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना संक्रमण के लिहाज से शनिवार जिले के लिए राहत देने वाला दिन रहा जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से नीचे आ गई। 51 दिनों के बाद 174 नए मरीज चिह्नित हुए जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इससे पहले एक अप्रैल को 196 मरीज मिले थे।
शनिवार को ईसआईसी में सामने घाट की 73 वर्षीय महिला और ओरियाना अस्पताल में महामनापुरी कॉलोनी के 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।
भेलूपुर क्षेत्र में 26, बीएचयू में 17, चोलापुर और पिंडरा में 9-9, आनंदमयी अस्पताल में तीन, मंडुवाडीह में पांच, बीएलडब्लयू में 14, अर्दली बाजार में तीन, श्रीनगर कॉलोनी में दो, चितईपुर में दो सहित अन्य क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मिले हैं।
9072 लोगों की सैंपलिंग
वाराणसी। जिले में शनिवार को 9072 लोगों की सैंपलिग हुई। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 4081 व शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 2119 टेस्ट शामिल हैं।
7974 लाभार्थियों को लगा टीका
वाराणसी। जिले में शनिवार को 7974 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इनमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4207 व 45 वर्ष के ऊपर के 3767 लाभार्थी हैं। 7587 लाभार्थियों को पहली तथा 387 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।