कचहरी को पिंडरा ले जाने के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन
दीवानी न्यायालय को जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर पिंडरा क्षेत्र में ले जाने के खिलाफ वकीलों ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया। डीएम पोर्टिको में नारेबाजी के बाद पांच बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सर्किट हाउस...
दीवानी न्यायालय को जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर पिंडरा क्षेत्र में ले जाने के खिलाफ वकीलों ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया। डीएम पोर्टिको में नारेबाजी के बाद पांच बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सर्किट हाउस में प्रवेश कर गये। विरोध प्रदर्शन और सभा के बाद वकील कचहरी वापस लौटे उसी समय उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या सर्किट हाउस पहुंचे।
उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर सेंट्रल व बनारस बार के अध्यक्षों से सीएम योगी आदित्यनाथ की वार्ता हुई। सीएम ने वकीलों की राय से ही दीवानी न्यायालय के स्थानांतरण का आश्वासन दिया तब वकील शांत हुए। सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि इस मुद्दे पर 23 सितम्बर को कचहरी में वकीलों की बैठक होगी। इसके बाद आंदोलन जारी रखने या स्थगित करने का निर्णय किया जाएगा।
दीवानी न्यायालय को पिंडरा स्थानांतरित करने से सम्बंधित शासनादेश 14 सितम्बर को जारी हो चुका है। इसके निमित्त शासन ने बजट भी मंजूर कर लिया है। वकीलों को जब इसकी भनक लगी तो वे उग्र हो गये। इसके बाद वकील गुरुवार से आंदोलन कर रहे हैं।
गुरुवार को ही वकीलों ने निर्णय लिया था कि वे शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर सर्किट हाउस पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। इसी क्रम में दोपहर 12 बजे बार काउंसिल सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों का जुलूस निकला जो डीएम पोर्टिको पहुंचा। हाथों में तख्तियां लिए अधिवक्ता नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद वकील नारेबाजी करते हुए सर्किट हाउस पहुंच गये। वकील प्रदर्शन कर सर्किट हाउस से लौटकर कचहरी परिसर पहुंचे।
इसी दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह ‘प्रिंस’, बनारस बार अध्यक्ष अनिल पांडेय व बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव की बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। सीएम ने कहाकि बिना बार एसोसिएशनों व बनारस की जनता की राय के बगैर कोई काम नही होगा। बजट हमें देना है। सबकी राय से कचहरी को ही विकसित किया जाएगा। आसपास की जमीनों पर भी शासन की नजर है। वाराणसी कचहरी वातानुकूलित और सुंदर हो। यह पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विरोध प्रदर्शन में ओमप्रकाश पांडेय, नित्यानंद राय, कमलेश सिंह, मंगलेश दुबे, संतोष तिवारी, नूर फतिमा, एलएन चौबे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।