Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLawyers Protest Against Advocate Amendment Bill in Varanasi

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन

Varanasi News - वाराणसी में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ज्ञापन सौंपा और न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि उनके अधिकारों का उल्लंघन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन

वाराणसी, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बनारस और सेंट्रल बार की ओर से प्रधानमंत्री के नाम संबंधित ज्ञापन एसीएम (द्वितीय) को सौंपा और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।

इसके पूर्व बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता सेंट्रल बार के सभागार में एकत्रित हुए और जुलूस निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनके अधिकारों से छेड़छाड़ की गई तो वे इसे सहन नहीं करेंगे और मजबूरन आंदोलन का रुख अपनाएंगे। देशभर में केंद्र सरकार की ओर से 2025 में प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों का विरोध जारी है। केंद्र सरकार अधिवक्ता समाज को न तो पर्याप्त सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और न ही उनकी आवाज को सुन रही है, बल्कि उनकी अभिव्यक्ति को दबाने की साजिश कर रही है। इस मौके पर सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री राजेश गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, बार काउंसिल के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, अरुण दुबे, शाहनवाज खान, सुधा सिंह रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें