Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीLawyer Scammed by Delhi Woman on Social Media Blackmail Threats Follow

‘गर्भवती के चक्कर में फंसे अधिवक्ता

वाराणसी में एक अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर दिल्ली की युवती से दोस्ती की। युवती ने खुद को गर्भवती बताकर अधिवक्ता से 1.86 लाख रुपये लिए और अब तीन लाख रुपये और मांग रही है। यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 09:03 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर दिल्ली की युवती से दोस्ती करके एक अधिवक्ता ठगी का शिकार हो गए। वाराणसी में अधिवक्ता से मुलाकात के बाद लौटने पर युवती ने खुद को गर्भवती बताकर अधिवक्ता से एक लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए। अब वह उन्हें बदनाम करने और आत्महत्या की धमकी देकर तीन लाख रुपये और मांग रही है। मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर गुरुवार को भेलूपुर थाने में युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

भदैनी निवासी अधिवक्ता पुर्णेंदु शुक्ला ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक युवती से उनकी बातचीत होती थी। बीते नौ अक्तूबर का उसका मैसेज मिला कि वह वाराणसी में है। उसने अधिवक्ता को अस्सी पर बुलाया। अधिवक्ता ने पार्किंग की समस्या बताते हुए उससे रविदास गेट पर मिलने के लिए कहा। युवती ने बताया कि वह पुष्कर कुंड के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी है। वहां उसकी एक दोस्त भी है। वह मुकदमे के सिलसिले में उनसे बात करना चाहती है। इस पर वह गेस्ट हाउस चले गए। दस अक्तूबर युवती ने दोबारा फोन किया। कहा कि उसकी दोस्त अपने केस के बारे में कुछ बताना चाहती है। इसलिए गेस्ट हाउस आ जाएं। अधिवक्ता वहां पहुंचे तो दोनों हंसी ठिठोली करने लगीं। कुछ देर बाद उसकी दोस्त अपने कमरे में चली गई। इस बीच युवती उनसे नजदीकी बढ़ाने की बात कहने लगी। अधिवक्ता के अनुसार घर से फोन आने पर वह वहां से निकलने लगे तो युवती ने दोस्ती का वास्ता देकर खाने-पीने और अन्य का भुगतान करा लिये। 11 अक्तूबर को फिर से उसने मुकदमे से संबंधित बातचीत के लिए बुलाया। इस दौरान उसने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। वह बार-बार बाथरूम जा रही थी। उसने दिल्ली जाने के नाम पर मदद के लिए कहा, इस पर अधिवक्ता ने नौ हजार रुपये दे दिये। करीब 10-12 दिन बाद युवती का मैसेज आया कि वह गर्भवती है। आखिरी बार केवल अधिवक्ता से मिली है। उसने प्रेगनेंसी किट की फोटो भेजी। इस तरह कई दिन ब्लैकमेल करते हुए उसने कुल 1.86 लाख रुपये वसूल लिये। अब फिर से 3 लाख रुपये मांगने लगी है। न देने पर बदनाम करने और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें