Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLawyer Files Case Against Wife for Fraudulent PAN Card Creation in Varanasi

पत्नी पर फर्जी पैन कार्ड बनवाकर धोखाधड़ी का केस

Varanasi News - वाराणसी के अधिवक्ता जयदीप चक्रवर्ती ने पत्नी अद्वितिया साहा के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अद्वितिया ने फर्जी तरीके से दो पैन कार्ड बनवाए हैं और धोखाधड़ी कर रही है। जयदीप का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर निवासी अधिवक्ता जयदीप चक्रवर्ती ने पत्नी अद्वितिया साहा के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि पत्नी ने फर्जी तरीके से दो पैन कार्ड बनवाया है। जिसके जरिये धोखाधड़ी कर रही है।

जयदीप की शादी 2005 में अद्वितिया साहा से हुई थी। जयदीप का आरोप है कि वर्ष 2008 में पत्नी ने मायकेवालों की बातों में आकर उन पर, उनकी मां और भाई पर झूठे आरोप लगाए और मायके चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पत्नी और बच्चे को वापस पाने के लिए जयदीप ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जो विचाराधीन है। आरोप है कि अद्वितिया साहा ने उनके पते का इस्तेमाल करते हुए दो पैन कार्ड बनवाए। एक कार्ड अति साहा और दूसरा अद्वितिया साहा के नाम से है। आरोप लगाया कि पत्नी फर्जी पैन कार्ड के जरिये आयकर विभाग को चूना लगा रही है। वह शिक्षिका है और वेतन लगभग 45,000 रुपये है। उसने फर्जी पैन कार्ड के आधार पर पीएफ, बैंक खाता और आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं। जयदीप ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुरालवाले उन्हें कोर्ट में गुमराह कर रहे हैं और उनसे भरण-पोषण की मांग कर रहे हैं। ससुरालवालों ने उनकी मां पर हमला किया और फेसबुक अकाउंट हैक कर 49 लोगों को एक आपत्तिजनक वीडियो भेजे। इस घटना ने उनके सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें