शंकुलधारा में स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन शुरू
Varanasi News - वाराणसी में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने पूर्वांचल का पहला स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रान्सफर स्टेशन शुरू किया। यह प्लांट 120 टन क्षमता का है और कचरे को बेहतर तरीके से शिफ्ट करने में मदद करेगा। नगर निगम...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को पूर्वांचल का पहला और प्रदेश का तीसरा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रान्सफर स्टेशन का शुभारंभ किया। शंकुलधारा तालाब के पास जलकल मुख्यालय परिसर में प्लांट लगाया गया है। 120 टन क्षमता के इस प्लांट से कचरे का बेहतर तरीके से शिफ्ट किया जा सकेगा। कचरे को कैप्सूल में काम्पैक्टर हुक लोडर के माध्यम से करसड़ा स्थित प्लांट पर भेजा जा सकेगा। नगर निगम ने एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से 5 करोड़ रुपये की लागत से प्लान्ट का निर्माण किया गया है।
महापौर ने कहा कि गाजियाबाद और गोरखपुर में इस तरह का प्लांट बना है। दो वर्ष पहले शहर में 23 बड़े कूड़ाघर थे। जिसमें से 18 कूड़ाघरों को बन्द करा दिया गया है। बाकी कूड़ाघरों को दो माह में बन्द करा दिया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि केवल दो माह में इस कार्य को पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर सुरेश कुमार चौरसिया, रीता सेठ, श्याम भूषण शर्मा, श्याम आसरे मौर्य, हनुमान प्रसाद, सुरेश कुमार पटेल, प्रवीण राय, अक्षयवर सिंह, रविन्द्र सिंह, बैंक के जोनल हेड मनीष टण्डन, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।