Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीLanka Police Rescues IIT BHU Student Gurudayal Kumar After Mental Health Crisis

लापता शोध छात्र तीन दिन बाद लौटा

फोटो- लंका के नाम से - लंका पुलिस ने बिहार निवासी परिजनों को सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Sep 2024 10:56 PM
share Share

फोटो- लंका के नाम से - लंका पुलिस ने बिहार निवासी परिजनों को सौंपा

- मानसिक रूप से परेशान हो चित्रकूट गया था

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।

आईआईटी बीएचयू में मैकेनिकल विभाग प्रथम वर्ष के शोध छात्र गुरुदयाल कुमार को लंका पुलिस ने ढूंढकर गुरुवार को परिजनों को सौंपा। परिजनों ने नौ सितंबर को लंका पुलिस से गुहार लगाई थी।

गुरुदयाल मूलरूप से मुंगेर (बिहार) के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर का निवासी है। वह आईआईटी बीएचयू के एसएन हॉस्टल के कमरा नंबर 115 में रहता था। बीते छह सितंबर को बिना किसी को बताये कमरे से निकल गया। उधर परिजनों से उसकी अंतिम बार बात चार सितंबर को हुई थी। परिजन और उसके दोस्त ढूंढने लगे। कहीं पता नहीं चला। परिजन नौ सितंबर को लंका थाने पहुंचे और तहरीर दी। इसके बाद पुलिस उसे ढूंढ रही थी। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी उम्र 41 साल है। नौकरी भी करता था लेकिन कोरोना कॉल में बेरोजगार हो गया। इसके बाद पुन: शोध के लिए पढ़ाई शुरू की। वह बीच-बीच में मानसिक रूप से परेशान होने पर इधर-उधर निकल जाता है। वह छह सितंबर को भदोही के कटका तक पैदल गया। इसके बाद ट्रेन और बस से चित्रकूट चला गया। मन शांत हुआ तो वापस आया। सारनाथ से बीएचयू जाते समय पुलिस ने पकड़ा और परिजनों को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें