Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीLakhs of jewelery including 1 5 million cash were blown from the home of the doctor of BHU Trauma Center

BHU ट्रामा सेंटर के डाक्टर के घर से 15 लाख नगद समेत लाखों के जेवर उड़ाए

बीएचयू ट्रामा सेंटर के डाक्टर राकेश विश्वकर्मा के घर से चोरों ने 15 लाख नगद और लाखों के जेवर उड़ा दिये। डाक्टर दो दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। शुक्रवार की रात वापस आए तो चोरी की जानकारी हुई।...

Yogesh Yadav वाराणसी हिन्दुस्तान संवाद, Sat, 25 July 2020 03:44 PM
share Share
Follow Us on

बीएचयू ट्रामा सेंटर के डाक्टर राकेश विश्वकर्मा के घर से चोरों ने 15 लाख नगद और लाखों के जेवर उड़ा दिये। डाक्टर दो दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। शुक्रवार की रात वापस आए तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

डाक्टर विश्वककर्मा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के नीलकंठपुरम बरईपुर में श्रवण पटेल के मकान में किराये पर रहते हैं। 23 जुलाई की सुबह आवश्यक कार्य से पत्नी के साथ लखनऊ गए थे। 24 जुलाई की रात लगभग 10 बजे वापस कमरे पर लौटे तो देखा कमरे का दरवाजा और आलमारी खुली पड़ी थी। आलमारी में रखी हुई नकदी और जेवरात गायब थे। रात में ही 112 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंचे डीरेका चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने मौका मुआयना किया। 

डॉक्टर विश्वकर्मा के अनुसार चोरों ने 2 सोने की चेन, लेडीज-जेंट्स 8 अंगूठी, मांगटीका, नथिया, झुमका और चांदी का पायल उड़ा दिया है। डॉक्टर ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए रिश्तेदारों से मांग कर अटैची में रखे 15 लाख रुपये और घर के खर्च के लिए रखे 15 से 20 हजार रुपये भी चोरों ने उड़ा दिये।

डाक्टर के अनुसार मकान में केवल मकान मालिक और वह रहते हैं। लखनऊ जाने से पहले मकान मालिक को बताया भी था। मकान मालिक और डाक्टर के कमरे में आने का रास्ता भी एक ही है। बाहर का गेट भी आने पर बंद था। 

वहीं, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। कॉलोनी के लोगों ने मंडुवाडीह पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया।

मंडुवाडीह में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरियां
डीएलडब्लू की वैष्णवनगर कॉलोनी निवासी अनुराग सिंह के घर लाखों की चोरी
लहरतारा में प्रवक्ता अशोक सिंह के घर हुई बड़ी चोरी
बद्री नगर कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी उदय प्रताप सिंह के घर 35 लाख से ज्यादा की चोरी
रस्सा तिरपाल काटकर हॉर्लिक्स की चोरी 
फ़िल्म निर्देशक के घर लाखों की चोरी 
भुल्लनपुर के महालक्ष्मी नगर कॉलोनी में बंद मकान से चोरी
मड़ौली के सेंट जॉन्स कॉलोनी में मुंबई से रिश्तेदार के घर आई महिला से चेन छिनैती
डीरेका के सहायक सामग्री प्रबंधक प्रभुदयाल सिंह की पत्नी से चेन छिनैती 
गोरखपुर से मटर लादकर शिवदासपुर पहुंचे ट्रक चालक के केबिन से 80 हजार की चोरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें