Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLahartara ROB and another bridge near Samanghat bridge

लहरतारा आरओबी व सामनेघाट पुल के पास एक और पुल

Varanasi News - शहर को दो और नये पुल की सौगात मिलने जा रही है। लहरतारा आरओबी के बगल में और एक और आरओबी के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एस्टीमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 April 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

शहर को दो और नये पुल की सौगात मिलने जा रही है। लहरतारा आरओबी के बगल में और एक और आरओबी के निर्माण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ने सामनेघाट में गंगा पर बने पुल की बाईं ओर एक सामानांतर पुल के लिए भी सर्वे का निर्देश दिया है। यह पुल केवल दो पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए होगा। उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों का एस्टीमेट बनाकर भेजें।

डिप्टी सीएम शुक्रवार की दोपहर बाद काशी पहुंचे थे। सर्किट हाउस सभागार में सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग एवं राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की। बाबतपुर-कपसेठी मार्ग व शिवपुर-पिसोर मार्ग को जून और लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन सेतु को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। फुलवरिया फोरलेन सड़क के निर्माण में मुआवजा न लेने वाले लोगों के कारण कार्य रुक रहा है तो प्रशासन से वार्ता कर भूमि पर कब्जा लें। पड़ाव से दीनदयाल नगर तक फोरलेन सड़क निर्माण एवं सुंदरीकरण की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। बैठक में विधायक पिंडरा डॉ. अवधेश सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी सहित अधिकारी रहे।

मोहनसराय-लहरतारा मार्ग पर 434 करोड़ खर्च होंगे

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाबतपुर-वाराणसी मार्ग की भांति कैंट स्टेशन से लहरतारा होते हुए मोहनसराय तक सड़क का निर्माण करें। यह मॉडल सड़क होगी। अधिकारियों ने बताया कि 434 करोड़ का एस्टीमेट भेजा गया है।

निर्माण में समयबद्धता एवं गुणवत्ता से समझौता नहीं

सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि इस मामले में समझौता नहीं किया जाएगा। कोनिया पुल के पास अप्रोच मार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन पर प्रशासन की मदद से कब्जा लेकर काम शुरू कराएं।

जो कार्य पूरे हों, उन्हें हैंडओवर करें

राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से कहा कि पर्यटन विभाग के जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उन्हें तत्काल हैंडओवर करें। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पातल में निर्माणाधीन 50 बेड के ब्लॉक एवं आवासीय भवन को जल्द पूरा करें। रविदास मंदिर पर चल रहे कार्य को दिसंबर तक पूर्ण कराएं।

निर्माण में गुणवत्ता के लिए अभियंताओं की स्पेशल टीम बनेगी

उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों व अभियंताओं की स्पेशल टीम बनाने का निर्देश दिया। टीम के अधिकारी निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराएंगे।

होलिका से खराब सड़क जल्द ठीक कराएं

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी नई कार्ययोजना बनाएं उस पर विशेष ध्यान रखें कि वर्तमान सरकार ही शिलान्यास और उद्घाटन दोनों कार्य करे। वाराणसी एवं चंदौली में आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे पुल के लिए कार्ययोजना बनाएं। कहा कि होलिका दहन से जहां-जहां सड़क खराब हुई हो उसे यथाशीघ्र ठीक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें