करंट से मजदूर की मौत
Varanasi News - चौबेपुर के मुस्तफाबाद (पिछवारी) गांव में मंगलवार दोपहर मुन्ना यादव के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे शिवचंद (50) करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह जाल्हूपुर का रहने वाला...
चौबेपुर के मुस्तफाबाद (पिछवारी) गांव में मंगलवार दोपहर मुन्ना यादव के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे शिवचंद (50) करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह जाल्हूपुर का रहने वाला था।
शिवचंद दोपहर में खाना खाकर पत्तल फेंकने छत के बारजे पर गया था। उसी दौरान पास से गुजरे 11 हजार किलोवाट के तार से उसका सिर टकरा गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुन्ना यादव के मकान में प्लास्टर का काम हो रहा है। जाल्हूपुर चौकी चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह घटना के बारे में परिवार को जानकारी दी। शिवचंद के परिवार में दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। पुत्र कक्षा आठ में पढ़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।