पेड़ काटते समय गिरा लेबर, ट्रामा सेंटर छोड़ भागा अभियंता
Varanasi News - सारनाथ के दीनापुर एसटीपी सेंटर परिसर में सोमवार को शीशम के पेड़ की कटाई करते समय कमौली निवासी 55 वर्षीय रम्पत गिर गया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट...
वाराणसी। सारनाथ के दीनापुर एसटीपी सेंटर परिसर में सोमवार को शीशम के पेड़ की कटाई करते समय कमौली निवासी 55 वर्षीय रम्पत गिर गया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इसके बाद पेड़ कटवाने वाले अभियंता उसे लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। इमरजेंसी में लाकर छोड़कर चले गए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में 24 घंटे बाद भी उसका रुपये के अभाव में इलाज नहीं हो पाया। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ट्रामा सेंटर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि एसटीपी में तैनात गंगा प्रदूषण के अभियंता रात में चोरी से पेड़ की कटाई कराकर अपने घर भेज रहे थे। इस दौरान गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।